9:57 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गणतंत्र_दिवस पर आयोजित होने वाले परेड का जायजा

बदायूँ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड स्थल पर 26_जनवरी_2024 को #गणतंत्र_दिवस पर आयोजित होने वाले परेड का जायजा लिया गया । आज दिनॉक 23-01-2025 को रिजर्व_पुलिस_लाइन्स_बदायूँ में आगामी 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस की परेड का निरीक्षण “डॉ0 बृजेश कुमार सिंह” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा किया गया, क्षेत्राधिकारी बिल्सी श्री उमेश चन्द्र द्वारा परेड कमांडर के रुप में परेड का संचालन किया गया । परेड में एकरूपता बनाए रखने हेतु सभी टोलीवार कमांडर द्वारा अपनी-अपनी टोली को बारी-बारी मंच के सामने गुजारा गया। महोदय द्वारा परेड रिहर्सल का जायजा लेते हुए परेड की प्रशंसा की गयी तथा परेड को और भी सुंदर सुसज्जित बनाने हेतु गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। परेड में प्रतिभाग कर रहे प्रतिभागियों व अन्य कार्यक्रमों का अवलोकन करते हुए सभी वस्तुओं की उपलब्धता कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी लाइन्स व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन्स बदायूँ को आवश्यक दिशा-निर्देश ।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …