बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती, जिसे पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है, बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम का आरंभ सुबह प्रार्थना सभा से हुआ, जिसमें नेताजी के जीवन और उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला गया साथ ही विद्यालय के समस्त स्टाफ ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजली भी अर्पित की। विद्यालय के डायरेक्टर वी.पी. सिंह एवं विद्यालय के डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेश पाल सिंह ने अपने भाषण में नेताजी की देशभक्ति और उनके साहसिक कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने छात्रों को नेताजी के आदर्शों का पालन करने और देश के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने भाषण और कविताओं को प्रस्तुत किया जिसमें नेताजी के जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। विद्यार्थियों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के जीवन से संबंधित डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने समझा कि किस प्रकार नेताजी का योगदान भारतीय स्वतंत्रता के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण रहा। यह दिन न केवल छात्रों को नेताजी के बलिदान और आदर्शों को समझाने में सफल रहा, बल्कि उनमें देशप्रेम की भावना को भी प्रबल किया। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर वी पी सिंह ने कहा कि “पराक्रम” का अर्थ है बहादुरी । यह दिन राष्ट्र की प्रगति के लिए चुनौतियों पर काबू पाने में साहस और दृढ़ता के महत्व को रेखांकित करता है।” विद्यालय के एम डी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि यह दिन भारतीय राष्ट्रीय सेना (आईएनए) के गठन में नेताजी के नेतृत्व के महत्व और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ सशस्त्र प्रतिरोध में उनके विश्वास पर प्रकाश डालता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह ने कहा कि पराक्रम दिवस भारत के गुमनाम नायकों की विरासत को सम्मानित करने और संरक्षित करने तथा देश के भाग्य को आकार देने में उनकी भूमिका की याद दिलाता है। इस अवसर पर, एकेडमिक हेड सी. के. शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह, प्री प्राइमरी कोर्डिनेटर राखी गुप्ता, पूनम चौहान, केशव शर्मा, रूबी मौर्य, प्रशांत सिंह, मुनीश सिंह, रूमा सक्सेना, अंशु वाष्र्णेय, ट्विंकल जैन, अंजली सिंह, साक्षी, राधिका माहेश्वरी, रवीना (पीटीआई), अमन सिंह, दीक्षा वाष्र्णेय, शिवानी गुप्ता, नाहिद सैफी, पूनम पाल, आयुष कुमार सिंह, विशेष चौहान, प्रशांत सिंह, शिफा सैफी, आकांक्षा राठौर, रागिनी मिश्रा, रोमा आर्य, यशी गुप्ता, शिवानी सिंह, साक्षी गुप्ता, निशा सलमानी, श्रुति कीर्ति, प्रियंका आर्य और रचना देवल, वंशिका माहेश्वरी, रंजना, और आकांक्षा गौतम शामिल रहें।
