बदांयू 24 जनवरी। बदांयू पुलिस की गश्त वाकई में लगती है बदमाशों के आगे सुस्त तभी तो जिले के कई थाने व चोकिंयो को पार कर गये सोयाबीन तेल के भरे ट्रक को। अब तक बदायूं पुलिस व एसओजी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। बार-बार चालक से ही मालूमात करने में जुटी हुई है। फिर भी एसएसपी का कहना है कि जल्द लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे। ज्ञात रहे कि नेपाल से सोयाबीन के तेल के पीपे लादकर दिल्ली की ओर चले चालक सरबजीत दातागंज के सादुल्लागंज के समीप कार सवार बदमाशों ने ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया ओर सरबजीत को अपनी कार में लेकर चले। मजेदार बात यह कि वाक्या रात 12 बजे के आस-पास का बताया जाता है। बदमाशों की कार व लूटा गया ट्रक दातागंज इलाके से मूसाझाग, सिविल लाइंस, बदायूं कोतवाली, उझानी मुजरिया होते हुए आंखों से ओझल हो गये। जबकि बदायूं मंडी समिति पर सीसीटीवी केमरे भी लगे हैं। किसी में ट्रक ओर कार की झलक तक नजर नहीं आई। वही किसी पुलिस पिकेट,112 पीवीआर, किसी थाने, किसी चौकी पर कोई चेकिंग नहीं हुई। जबकि पूरी रात हाइवे पर पुलिस की गाड़ियां सायरन बजाती नजर आती है। एसपी ग्रामीण केके सरोज पूरे जनपद के सडक किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे चेक करने में लगे हैं कि कहीं ट्रक या बदमाशों की कार नजर आ जाऐ। जिससे बदमाशों तक पहुंचा जा सके। वही एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह ने सर्विलांस टीम, एसओजी, मुजरिया पुलिस, सहित चार टीमें बदमाशों की खोज में लगा दी है। सूत्र बताते हैं कि किसी टीम को अब तक कोई कामयाबी नहीं मिल सकी है
