6:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

भारत विकास परिषद द्वारा महर्षि विद्या मंदिर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम

बदायूं:भारत विकास परिषद, शाखा गौरी शंकर, बदायूं द्वारा वर्ष का प्रथम “गुरु वंदन छात्र अभिनंदन” कार्यक्रम महर्षि विद्या मंदिर, अलापुर रोड , बदायूं में संपन्न किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए भारत विकास परिषद के अध्यक्ष श्री वीरेश वार्ष्णेय ने विद्यालय के प्रिंसिपल श्री के के वर्मा को सम्मानित करते हुए अनेकों उपहार भेंट किए । उसके पश्चात विद्यालय के अन्य सभी अध्यापक/अध्यापिकाओं एवं सहयोगी स्टाफ का उपहार देकर सम्मान किया गया । गुरु वंदन के उपरांत छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें “भारत को जानो प्रतियोगिता दिनांक 1 अक्टूबर 2024” के प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को गोल्ड मैडल एवं द्वितीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को सिल्वर मैडल तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया एवं अन्य ऐसे सभी छात्र/छात्राओं जिन्होंने भारत को जानो प्रतियोगिता में सहभागिता की थी उन सभी को प्रमाण पत्र, उत्तर पुस्तिका एवं सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा आशा व्यक्त की भविष्य में और अधिक उत्साह से छात्र-छात्राएं आगामी प्रतियोगिता में भाग लेंगे एवं विद्यालय में ही नहीं बल्कि नगर में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करके प्रांतीय प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए जाएंगे । आज के कार्यक्रम में पुरस्कार एवं मैडल की व्यवस्था मैसर्स अंकित ज्वेलर्स के स्वामी श्री अंकित वर्मा एवं मैसर्स श्यामलाल के नाती ज्वेलर्स के स्वामी श्री हरि कृष्ण वर्मा द्वारा की गई। परिषद के सचिव श्री अजय कुमार सक्सेना ने विद्यालय के प्रिंसिपल स्टाफ एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बहुत ही उल्लास एवं उत्साह के साथ परिषद की प्रतियोगिता विद्यालय में आयोजित कराने में सहभागिता की एवं आज इतना भव्य कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित करने में सहयोग किया साथ ही उन्होंने भारत विकास परिषद के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का भी संक्षेप में वर्णन किया । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रिंसिपल वर्मा ने भारत विकास परिषद के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा कि परिषद द्वारा आयोजित की जा रही प्रतियोगिताएं एवं विभिन्न कार्यक्रम छात्रों के लिए काफी ज्ञानवर्धक एवं उत्साहित करने वाली रही इस तरह की प्रतियोगिताएं चलती रहने से छात्रों के ज्ञान में काफी वृद्धि होती है उन्होंने आशा व्यक्त की कि भारत विकास परिषद भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित करता रहे।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय, सचिव अजय कुमार सक्सेना, उपाध्यक्ष हरि कृष्ण वर्मा, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार उपाध्याय, उपसचिव श्री डी के गुप्ता, उप कोषाध्यक्ष रचना शंखधार , सदस्य अंकित वर्मा एवं संरक्षक रामौतार मिश्रा आदि अनेकों सदस्य उपस्थित रहे ।
अजय कुमार सक्सेना, सचिव

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …