2:17 pm Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिल्सी: बाबा इंटरनेशनल स्कूल में सड़क सुरक्षा के अन्तर्गत निकाली जागरूकता रैली

बदायूं (बिल्सी):- नगर के बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज दिनांक- 24/01/2025 को सड़क सुरक्षा के अंतर्गत जागरुकता रैली निकाली गयी | रैली को विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय व विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया | रैली में लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया | इस दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा वाहन धीरे चलाएं, अपना और अपनों का जीवन बचाएं…, धीरे चलें, सुरक्षित चलें…सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा, दुर्घटना से देर भली आदि स्लोगनों के साथ हाथों में पोस्टर लिए बच्चों ने लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। इसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने गाड़ी चलाने के दौरान सीटबेल्ट पहनने और ट्रैफिक लाइटों का पालन करने की सीख दी ।
विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने सभी लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित किया गया। और कहा कि वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाईसेन्स का होना मोबाइल पर बात न करना तथा सभी को अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझना चाहिए | जीवन में यातायात नियमों को अनदेखा नहीं करना चाहिए बल्कि उन्हें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए |
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि गलत दिशा में तथा यातायात नियमों को अनदेखा कर वाहन नहीं चलाना चाहिए, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बढ़ जाता है | सड़क दुर्घटना में यदि किसी व्यक्ति को चोट लग जाती है तो हमें तत्काल उसकी मदद करनी चाहिए ताकि उस व्यक्ति की जान बच सके | तथा सभी अभिभावकों से नाबालिगों को बाइक ने देने के लिए अपील की |
इस मौके पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |

About Samrat 24

Check Also

हरिती पब्लिक स्कूल में ‘स्पेक्ट्रम’ प्रदर्शनी का भव्य आयोजन

हरिती पब्लिक स्कूल में ‘स्पेक्ट्रम’ प्रदर्शनी का भव्य आयोजन 1 मार्च 2025: हरिती पब्लिक स्कूल …