2:23 am Thursday , 24 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मतदाता दिवस पर शपथ ग्रहण कर निकाली रैली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित एनसीसी उत्तर प्रदेश 21वीं वाहिनी की इकाई ने बिना किसी प्रलोभन के वर्ग, जाति धर्म और क्षेत्र के प्रति मोह और पक्षपात को त्याग कर अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए शपथ ग्रहण किया। शपथ लेने के बाद एएनओ डॉ श्रद्धा गुप्ता के नेतृत्व में सभी एनसीसी कैडेट्स ने रैली निकालकर नारे लगाते हुए डायट प्रेक्षागृह में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में शामिल हुए। एनसीसी के साथ एनएसएस के स्वयंसेवी भी रैली में शामिल हुए। महाविद्यालय के मुख्य द्वार से निकल कर रैली आवास विकास, गौरी शंकर मंदिर, बाबा कॉलोनी होते हुए डायट स्थित प्रेक्षा गृह में आयोजित मुख्य समारोह में शामिल हुई। रैली को रवाना करते हुए प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा ने कहा कि भारत की विश्व की सबसे विशाल लोकतांत्रिक राष्ट्र की पहचान को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए युवा वर्ग जागरूकता और शत प्रतिशत मतदान का होना जरूरी है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं रैली में डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ बबीता यादव, डॉ ज्योति विश्नोई, सत्यम यादव, आराध्या मिश्रा, शिखा मिश्रा, नेहा शर्मा, अनन्या मिश्रा, सिया तोमर, आकांक्षा, निखिल सिंह, मानसी, गौसिया, गीतांजलि सिंह, राजलक्ष्मी, महजबीन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं – मकान के कमरे में लटका मिला युवक का शव

बदायूं में कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला जालंधरी सराय में एक युवक का शव घर के …