1:54 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाबा मिशन हॉस्पिटल में हर्षोल्लास से मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस

बिल्सी: आज बाबा मिशन हॉस्पिटल में हर्षोल्लास से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ बाबा ग्रुप के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, डा० मेघा वार्ष्णेय ने ध्वजारोहण कर किया। बाबा ग्रुप के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने अपने संदेश में सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह दिन प्रत्येक भारतीय के लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण दिन है।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि हमारे देश के स्वतंत्रता सेनानियों ने अपना तन, मन और धन सब कुछ न्योछावर कर हमें स्वतंत्रता रूपी जो उपहार दिया है, आइए गणतंत्र दिवस के दिन हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।
इस अवसर पर डा० अर्पित गुप्ता, डा० निखिल सिंह, डा० शहरीन अंसारी, डा० रामनिवास, धर्मेन्द्र कुमार तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।

About Samrat 24

Check Also

होली और रमजान को लेकर थाने में हुई पीस कमेटी की मीटिंग

फतेहगंज पश्चिमी ,- थाना परिसर में सीओ हाइवे निलेश मिश्रा ने होली और रमजान के …