बिसौली। नगर के आर.के. इंटरनेशनल स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र – छात्राओं ने देशभक्ति पर आधारित एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।
गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ स्कूल के निदेशक देवरत्न वार्ष्णेय ने ध्वजारोहण कर किया। वार्ष्णेय ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम गणतंत्र दिवस पर यह प्रेरणा लेते हैं कि आपसी भेदभाव को मिटाकर राष्ट्र निर्माण के प्रत्येक कार्य में योगदान देंगे। कार्यक्रम में बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया।बच्चों द्वारा भाषण, कविता तथा देशभक्ति गीत सुनाए।
जिसमे आयुषी शर्मा, रिया शर्मा, वंशिका यादव ,आरती यादव, अंश आदि बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर योगेंद्र वार्ष्णेय, सचिन अग्रवाल, नीरज पाराशरी, पुर्वा रंजन, मंजेश, निधि गुप्ता, सुखदेव, पूर्वी, रचना, बबीता, अभिनय, हर्ष, उत्कर्ष, संजीव, अमित आदि मौजूद रहे।