बिसौली। गणतंत्र दिवस (यौमे जम्हूरिया) के मौक पर मदरसा कादरी दारुल उलूम बनिया वज़ीरगंज में परचमकुशाई करके प्रोग्राम का आग़ाज हुआ राष्ट्रगान और सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा गाया गया। प्रोग्राम में तलबा ओ तालिबात (छात्र/छात्राओं) ने मुल्कपरस्ती (देशभक्ति) गीत व तकरीरें (भाषण) आदि प्रस्तुत किए।
तलबा ओ तालिबात व टीचर्स को इनामात (पुरस्कार), शीरीनी (मिष्ठान) तकसीम (वितरण) करके प्रोग्राम का इक्तताम (समापन) हुआ।
प्रोग्राम में मदरसा मैनेजर मौलाना मु. शमीम खान साहब, प्रिंसिपल कैशान अली, वाइस प्रिंसिपल मेहरुन्निशां, एडमिनिस्ट्रेटर मुख्त्यार अहमद, एचओडी आलिया, हाफिज मु. आसिफ कादरी, हाफिज़ इरशाद खान, मौलाना अब्दुल्ला खान, खलील खान, हाजी कदीर खान, मौलाना मु. शमीम साहब (इमाम नूरी मस्जिद), जमील खान और सभी शिक्षकों ने भी अपने विचार रखे, प्रोग्राम का संचालन मु. असलम ने किया।
