कांग्रेसियों ने शहर में निकाली प्रभातफेरी,18 जनवरी 2025 से चल रहे जय बापू, जय भीम, जय संविधान कार्यक्रम का समापन बापू महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष किया
बदायूँ /दिनांक 26 जनवरी 2025: जिला कांग्रेस कमेटी बदायूँ अध्यक्ष ओमकार सिंह के नेतृत्व में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2025 के अवसर पर जिला /शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन प्रातः 7:00 बजे सुभाष चौक से शुरू किया गया सुभाष चौक पर ध्वजारोहण डॉ उमेश गौड़ ने ,7:15 पर शास्त्री चौक पर ध्वजारोहण जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने , 7.30 पर नेहरू चौक ध्वजारोहण जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष मुन्नालाल सागर ने ,7.45 पर छह सडका पर ध्वजारोहण शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद ने, 8:00 बजे गांधी ग्राउंड पर ध्वजारोहण राजवीर सिंह राठौर जज साहब ने, 8.15 पर जिला कांग्रेस कार्यालय परशुराम चौक पर ध्वजारोहण जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह ने किया ।8:15 से 8:45 तक कांग्रेस कार्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने जय बापू जय भीम जय संविधान कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रांतीय आव्हान पर चल रहे इस कार्यक्रम जो कि पूरे जनपद में 18 जनवरी 2025 से से प्रारंभ होकर पूरे 8 दिन 26 जनवरी2025 जनवरी तक पूरे जनपद में चला इसमें कार्यकर्ताओं के उत्साह के साथ-साथ आमजन का भी बहुत सहयोग मिला और निश्चित रूप से लोगों को लगा कि बाबा साहब अंबेडकर साहब ने जो संविधान हमको दिया है उससे हमें बहुत ताकत व अधिकार मिले हुए हैं और संविधान की रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य एवं धर्म है। समापन कार्यक्रम में संचालन करते हुए जिला कॉन्ग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुरेश राठौर ने कहा कि हम सभी लोग कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्षों ,पदाधिकारियों एवं जनमानस के अत्यंत आभारी हैं उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाया। गोष्टी के उपरांत कार्यकर्ताओं ने 9:00 बजे अंबेडकर पार्क, 9:15 पर कलेक्ट्रेट स्थित शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम समापन किया ।इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद, आशा राठौर, सुरेश सिंह राठौर, नरेंद्र सिंह राठौर, मुन्ना लाल सागर, इख्लाश हुसैन, अकील अहमद कासिम अंसारी, प्रवेश कुमार ,राजपाल शराफत हुसैन, दिनेश गौड़, धर्मपाल, उपहार रस्तोगी आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्राइवेट बस स्टैंड पर बस आपरेटर यूनियन कार्यालय पर बस ऑपरेटर यूनियन अध्यक्ष ओमकार सिंह ने ध्वजारोहण कर मिष्ठान वितरित किया। सिविल लाइंस स्थित जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओमकार सिंह के निवास कार्यालय पर उनके नाती अपराजितय प्रताप ने झंडा रोहण किया तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।