बदायूं , दिनांक 26 जनवरी, 2025
आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में 76 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एनसीसी कैडेट्स द्वारा शस्त्र सेल्यूट के बाद राष्ट्रगान हुआ। कैडेट्स ने फ्लैग मार्च किया। डॉ रविन्द्र सिंह यादव ने उच्च शिक्षा निदेशक के शुभकामना संदेश का वाचन किया। सभागार में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
शैलवी, रोहित शर्मा आदि छात्र छात्राओं के द्वारा राष्ट्रभक्ति के गीत गाए गए। अर्पित कुमार, गौसिया, निखिल सिंह चौहान, अमन कुमार आदि ने अपने विचार व्यक्त कर संविधान के आदर्श को अपनाने, भारतीय गणतंत्र की अस्मिता तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया। भूतपूर्व छात्र व बैंककर्मी हरिओम शर्मा के देशभक्ति गीत खूब सराहे गए। डॉ श्रद्धा गुप्ता, डॉ संजीव राठौर, डॉ राकेश कुमार जायसवाल, डॉ हुकुम सिंह, डॉ संजय कुमार एवं डॉ प्रेमचंद आदि प्राध्यापकों ने अपने भाषण में गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को उद्घाटित करते हुए वर्तमान में उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सभी वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानीयों एवम संविधान निर्माताओ को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अध्यक्षीय उदबोधन में प्राचार्य डॉ नरेंद्र कुमार बत्रा अपने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं के लिए राष्ट्रीय जीवन जीने का मार्ग प्रशस्त किया। कार्यक्रम का संचालन समारोहक डॉ रविन्द्र सिंह यादव ने किया।
इस अवसर पर डॉ बबीता यादव, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ हुकुम सिंह, डॉ दिलीप कुमार वर्मा, डॉ ज्योति बिश्नोई, डॉ प्रियंका सिंह, डॉ राशेदा खातून, डॉ जुनेद आलम, संजीव कुमार, बीर बहादुर सिंह, गौरव पाली, सोनल राठौड़, आलोक ,संध्या, सत्यम यादव, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, संचित मिश्रा,पुष्पेंद्र, आराध्या मिश्रा, शिखा, अनन्या मिश्रा, सिया तोमर, काजल, विधि तोमर, साधना, ऋषभ गौतम, अभिषेक सैनी,मोहित, सौरभ कुमार,आशुतोष,गौतम, शिवम दिवाकर, प्रवेंद्र आदि उपस्थित रहे।