2:01 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया

बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रधानाचार्य मीनू बत्रा ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

प्रधानाचार्य ने बच्चों को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता बताई व बच्चों को देशभक्तों के जीवन से अवगत कराया। उन्होंने कहा छात्र राष्ट्र के मानक हैं, आपसे ही राष्ट्र की एकता, अखंडता और भाईचारा सुरक्षित है।वरिष्ठ शिक्षक एमपी सिंह, बिगं इंचार्ज कविता कथूरिया, प्रिंसिपल एवं शिक्षक निशांत ने भी अपने – अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मोहिनी, निशांत एवं कविता कथूरिया द्वारा किया गया। अंश, अर्श, श्रद्धा, महिमा, पल्लवी, वंशिका, दिव्याशी, सक्षम, साक्षी, बंशु, माही, अर्पित, निधि, आदित्य, अनिका, मान्या, राहुल, अन्वी, अर्पणा, कृष्ण, जीत, आशी, कामाक्षी, आदर्श, पलक, यश, लक्ष्य, अंशिका आदि छात्र छात्राओं द्वारा गीत, कविताएं, नृत्य व भाषण आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

Samrat
पीजीटी शिक्षक मनोज चौहान द्वारा अति मनमोहक देश भक्ति गीत गाया गया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य शारदा बवेजा, अनमोल, सईदा, प्रिया, सपन, मृगांक, स्वाति, शालिनी, शिल्पी, सौम्या, पूजा, गायत्री, सागर, संजय, आयुष, दिव्य, प्रताप, मोहनलाल गुप्ता, अमूल, त्रिवेणी सहाय, पूनम, गुंजन, उज्जवल, श्वेता, रोमा आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता