उझानी बदांयू 27 जनवरी। राजस्थान के जिला करोली निवासी राजकुमार बुलेरो कार से अपने परिजनों संग अपने भाई की अस्थियां विसर्जित करने भागीरथी घाट कछला आऐ थे। बीच कछला पुल पर कार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग इतनी भयंकर रूप से लगी कि बुझाने के प्रयास नाकाफी साबित हुऐ। धूं-धूं कर पूरी कार आग का गोला बनकर राख हो गई। बीच पुल पर आग लगने से दोनों तरफ वाहनों से जाम लग गया। कछला चौकी पुलिस ने कार जलने के बाद जाम खुलवाया। वही राजकुमार सहित परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई।
