9:39 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कछला पुल पर बुलेरो कार में लगी आग, अफ़रा-तफ़री मची दोनों तरफ लगा वाहनों से जाम

उझानी बदांयू 27 जनवरी। राजस्थान के जिला करोली निवासी राजकुमार बुलेरो कार से अपने परिजनों संग अपने भाई की अस्थियां विसर्जित करने भागीरथी घाट कछला आऐ थे। बीच कछला पुल पर कार में शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग इतनी भयंकर रूप से लगी कि बुझाने के प्रयास नाकाफी साबित हुऐ। धूं-धूं कर पूरी कार आग का गोला बनकर राख हो गई। बीच पुल पर आग लगने से दोनों तरफ वाहनों से जाम लग गया। कछला चौकी पुलिस ने कार जलने के बाद जाम खुलवाया। वही राजकुमार सहित परिवार के सदस्यों ने भागकर जान बचाई।

About Samrat 24

Check Also

महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के समापन के साथ, 24 साल बाद कर्नाटक के रमेश चौधरी अपने परिवार से मिले

प्रयागराज: महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन होने जा रहा है, …