7:08 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

शिक्षक एवं कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रतियों को जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया

बिसौली। राष्ट्रीय अध्यक्ष पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधु के आवाह्न पर मदन लाल इंटर कॉलेज में शिक्षक एवं कर्मचारियों ने यूपीएस की प्रतीकात्मक प्रतियों को जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार को यूनिफाइड पेंशन सिस्टम के खिलाफ अटेवा के जिला उपाध्यक्ष रजनीश चौधरी ने शिक्षकों एवं कर्मचारियों में जोश का संचार करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन का संघर्ष हक की लड़ाई है।

यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार पुरानी पेंशन को बाहर नहीं कर देती है। उन्होंने कहा यूपीएस कर्मचारी विरोधी है और यह हमें स्वीकार नहीं है। यूपीएस सरकार द्वारा किया जाने वाला एनपीएस से भी बड़ा धोखा है। अटेवा जिला आईटी सेल प्रभारी अजय कुमार शाक्य ने कहा कि शिक्षक लंबे समय से नई पेंशन योजना “एनपीएस” को समाप्त कर पुरानी पेंशन योजना “ओपीएस” लागू करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने एनपीएस को समाप्त करने की बजाय शिक्षकों और कर्मचारियों पर जबरन यूपीएस थोप दिया है।
जो किसी भी तरह से कर्मचारियों के हित में नहीं है। इस दौरान विद्यालय के प्रवक्ता रतीन्द्र रावत, दयाराम, शशि भास्कर सिंह, पूनम शर्मा, सहायक अध्यापक राकेश कुमार, विजय पाल सिंह, प्रभात कुमार दुबे, अफजाल खान, सौरभ शर्मा, मोहन लाल शर्मा, ओमवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
Samrat

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …