4:07 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

इलाज के दौरान हुई मौत के शिकार फौजी राजेश के स्वजनों ने स्मृति स्थल के लिए जगह दिए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

बिसौली। इलाज के दौरान हुई मौत के शिकार फौजी राजेश के स्वजनों ने स्मृति स्थल के लिए जगह दिए जाने की मांग को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
मंगलवार को तहसील क्षेत्र के गांव परवेजनगर के ग्रामीणों ने तहसील पहुंचकर मृतक फौजी राजेश का स्मृति स्थल और मूर्ति स्थापित किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। मृतक फौजी के भाई ने बताया कि उनका भाई सेना में तैनात था और ड्यूटी के समय बीमार होने पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। जिसका गांव में ही सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था। जहां मृतक सैनिक की समाधि बनाई जा रही है। लेकिन गांव के ही कुछ लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है। फौजी के भाई ने बताया कि उनके भाई की अंतिम विदाई देने पुलिस की सशस्त्र टुकड़ी और यूनिट के जवान, पुलिस प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे थे। इस अवसर पर हंसराज, रमज़ीमल, लेखपाल, ताराचंद, डालचंद, ओमकार, सुनील, सोनू, अरविंद, धनवीर, रामवीर, सतपाल, दिनेश, जितेंद्र, ओमवीर, भूरेलाल, सचिन, राम भरोसे, सरनाम, बदन सिंह, हरिओम, कुंवर, चंद्रवीर आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …