बदायूं (बिसौली ) राजेश कुमार प्रजापति के समाधि स्थल व मूर्ति स्थापना को लेकर ब्राह्मण समाज के लोग जमकर विरोध कर रहे हैं!
बीते दिनों ग्राम परवेज़ नगर अफ़ग़ाना थाना बिसौली जिला बदायूं के निवासी राजेश कुमार #प्रजापति जी दिनांक 24-11-2024 को लंबी बीमारी के दौरान शहीद हो गए थे, जिसको लेकर उनकी अंत्येष्टि परवेज नगर की ग्राम सभा के भूमि पर कराया गया।
इस समय सभी सर्व समाज को साथ आना होगा यह एक समाज एवं पूरे राष्ट्र का मामला है!