10:34 am Wednesday , 16 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

अघोरी से दिल लगा बैठी रशियन कर ली शादी, अपनाया सनातन धर्म

अघोरी से दिल लगा बैठी रशियन कर ली शादी, अपनाया सनातन धर्म

महाकुंभ 2025 मेले के बीच में अघोरी बाबा और रशियन महिला की लव स्टोरी सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक रशियन गर्ल और अघोरी बाबा की लव स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, यह रशियन गर्ल अघोरी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि रूस से आकर भारत में ही बस गई और दोनों ने शादी भी कर ली हैं

बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली यह लड़की महाकुंभ मेले में आई थी और हिंदू धर्म से इतना इनफ्लुएंस है कि उन्होंने अपने शरीर पर भगवान के टैटू और मंत्र गुदवाए हुए हैं और हिंदू धर्म भी अपना लिया हैं. यह महिला अपना देश छोड़कर भारत में बस गई हैं और अघोरी बाबा को अपना पति बताती है।

About Samrat 24

Check Also

एमएलसी बागीश पाठक के प्रयास से सहसवान में स्टेडियम की स्वीकृति मिलने से हर्ष की लहर

सहसवान- एमएलसी बीगीश पाठक के प्रयासों से सहसवान में स्पोर्ट्स स्टेडियम की मंजूरी मिलने की …