अघोरी से दिल लगा बैठी रशियन कर ली शादी, अपनाया सनातन धर्म
महाकुंभ 2025 मेले के बीच में अघोरी बाबा और रशियन महिला की लव स्टोरी सामने आई है. सोशल मीडिया पर एक रशियन गर्ल और अघोरी बाबा की लव स्टोरी तेजी से वायरल हो रही है. दरअसल, यह रशियन गर्ल अघोरी के प्यार में इस कदर पागल हो गई कि रूस से आकर भारत में ही बस गई और दोनों ने शादी भी कर ली हैं
बताया जा रहा है कि रूस की रहने वाली यह लड़की महाकुंभ मेले में आई थी और हिंदू धर्म से इतना इनफ्लुएंस है कि उन्होंने अपने शरीर पर भगवान के टैटू और मंत्र गुदवाए हुए हैं और हिंदू धर्म भी अपना लिया हैं. यह महिला अपना देश छोड़कर भारत में बस गई हैं और अघोरी बाबा को अपना पति बताती है।