2:01 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पुष्टाहार वितरण प्रणाली में हुआ बदलाव, चेहरे के मिलान के बाद मिलेगा पोषाहार

बदायूं 31 दिसंबर।
आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवतियों और बच्चों को मिलने वाला पुष्टाहार अब ज्यादा पारदर्शी ढंग से वितरित होगा। इसके लिए शासन ने नई व्यवस्था लागू की है। बाल विकास विभाग ने पोषण ट्रैकर एप लॉन्च किया है, जिसमें बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिये लाभार्थी के चेहरे का सत्यापन होगा। बाद में पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा इसके बाद पुष्टाहार मिलेगा।

जिले के हर आंगनबाड़ी केंद्रों से हर महीने गर्भवतियों समेत पांच वर्ष तक के बच्चों को पुष्टाहार का वितरण किया जाता है। प्रत्येक बच्चे को 1.5 किलो गेहूं व दलिया, 1.5 किला चावल, 2 किलो चना और 500 ग्राम सोयाबीन का तेल व अन्य खाद्य सामग्री बांटी जाती है।

गर्भवती महिला को यह सामग्री एक किलो के हिसाब से मिलती है। बाल विकास विभाग पुष्टाहार वितरण में धांधली रोकने के लिए लाभार्थियों का पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकरण कराने के आदेश दिए गये है।

इधर, नई व्यवस्था में उन्हीं लाभार्थियों को पोषाहार दिया जाएगा, जो पोषण ट्रैकर एप पर पंजीकृत होंगे। लाभार्थी के चेहरे का सत्यापन होने के बाद पंजीकृत मोबाइल पर मैसेज जाएगा। बाद में लाभार्थी को पोषाहार मिलेगा। इस व्यवस्था से लाभार्थी के नाम पर फर्जी तरीके से पोषाहार का वितरण दिखाने के चल रहे खेल पर लगाम लग सकेगी।

नवीनतम तकनीकी के मोबाइल से होगा चेहरे का सत्यापन
शासन स्तर से नई व्यवस्था लागू करने की कवायद चल रही है। इसके लिए जिले के अधिकारियों को नवीनतम तकनीकी के मोबाइल व टैबलेट मुहैया कराए जाएंगे। इसके बाद बायोमेट्रिक सिस्टम के जरिये लाभार्थी के चेहरे की सत्यापन प्रक्रिया शुरू होगी

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका!

सम्राट 24 की ओर से प्रचार का सस्ता और सुनहरा मौका! 🚀अपने प्रतिष्ठान, कॉलेज, स्कूल …