1:55 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी के गांव भेंसोरा के अभिलाख प्रयागराज के कुंभ से लापता

कछला बदायूँ 31 जनवरी।
उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसोरा निवासी सुशील पुत्र श्रीप्रकाश ने बताया कि उसके ताऊ अभिलाक सिंह यादव (50) पुत्र नेकसू यादव 27 जनवरी को अपने ही गांव के दस लोगों के साथ महाकुंभ में गंगास्नान करने प्रयागराज गये थे। परन्तु पांच दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक घर वापस नहीं आये हैं, जबकि उनके साथ गये सभी साथी बापस घर आ गये हैं। 

उनके साथ गये संजीव ने बताया कि हम सभी लोग 28 जनवरी को प्रयागराज पहुंच गये थे। और सभी ने साथ-साथ अगले दिन मौनी अमावस्या पर सुबह सात बजे संगम पर  गंगास्नान किया । लगभग 8 बजे हम सभी लोग गंगा स्नान के बाद मेले से वापस निकलने के लिए निकले तभी अधिक भीड़ के कारण सभी लोग बिछुड़ गये। उन्होंने बताया कि हमारे साथी जब बिछुड़ गये तो हमने कन्ट्रौल रूम पर पहुंचकर लाउडस्पीकर से अपने बिछुड़े साथियों के लिए आवाज लगवाई परन्तु दोपहर तीन बजे तक कोई साथी उनके पास नहीं पहुंचा। आखिरकार हताश होकर स्टेशन पर मिलने की उम्मीद में वह स्टेशन पहुंचे परन्तु कोई भी साथी नहीं मिल सका। जिसके बाद सभी लोग वापस घर पहुंच गये परन्तु अभिलाक सिंह का अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। जिससे परिजन चिंतित हैं।

About Samrat 24

Check Also

सबको श्रेष्ठ बनाने के लिए आर्य समाज की स्थापना हुई : आचार्य संजीव रूप

बिल्सी, तहसील क्षेत्र के यज्ञ तीर्थ गुधनी में स्थित ‘प्रज्ञा यज्ञ मंदिर’ में आर्य समाज …