दिल्ली: जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से AAP उम्मीदवार मनीष सिसोदिया ने कहा, “..भाजपा केवल गाली गलौज की राजनीति दिल्ली में कर रही है और केवल झगड़े बढ़ा रही है…और दूसरी तरफ केजरीवाल जी दिल्ली में काम कर रहे हैं…तो केजरीवाल जी के काम से जनता बहुत खुश है और उन्हें दिल्ली में दोबारा लेकर आना चाह रही है।”
