9:54 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि एक बार फिर भाजपा की सरकार ने थमाया झुनझुना

बदायूं लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के सांसद आदित्य यादव ने कहा कि एक बार फिर भाजपा की सरकार ने थमाया झुनझुना* केंद्र की भाजपा सरकार ने जो बजट पेश किया है, वह आम जनता को राहत देने के बजाय उनकी मुसीबत को ही बढ़ाएगी। इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो चर्चा के लायक हो।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में युवा रोजगार के लिए परेशान है और सरकार के पास कोई भी ऐसी योजना नहीं है जिससे युवाओं की दिक्कत दूर हो। कागजों में तो लोन बांटने की बात कहकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का ज्ञान देने वाले भाजपा के नेता यह नहीं जानते कि लोन पास कराने में बैंकों तक पहुंचने वाले युवाओं का क्या हाल होता है।
उन्होंने कहा कि जनता इस सरकार को अच्छे तरीके से समझ रही है।उत्तर प्रदेश के लिए तो कुछ भी ऐसा नहीं किया गया जिससे यहां के युवा महिला, बेरोजगार, किसान को कोई फायदा हो। किसानों के लिए कोई ठोस योजना इस सरकार में नहीं है।कुल मिलाकर इस सरकार का यह बजट भी आम जनता के खिलाफ ही है, क्योंकि सरकार के पास कोई विजन नहीं है। जो सरकार बिना विजन के काम करती है उसके बजट इसी तरह के होते हैं। आज देश को ऐसी सरकार चाहिए जो युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सुरक्षा, किसानों को उनके उपज का दुगना मूल्य दे सके। चुनाव के समय भाजपा के नेता यही वादा करते हैं लेकिन सत्ता मिलने के बाद सब भूल जाते हैं। अब समय आ गया है ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने का। आने वाले लोकसभा चुनाव में व उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने का काम समाजवादी पार्टी करेगी।

About Samrat 24

Check Also

डॉ. भीमराव आंबेडकर की 135वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में सोमवार को भारतीय संविधान के निर्माता, …