4:13 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक में 15 मामलों का निस्तारण, 5 परिवारों का हुआ मिलन

सम्भल। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई की देखरेख में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज क्षेत्राधिकार डॉ0प्रदीप कुमार की देखरेख में मंडी समिति पुलिस लाइन बहजोई में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरों द्वारा किया गया जहां कुल 35 पत्रावली सुनकर 15 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया तो वहीं पांच परिवारों को मिलाया गया तथा एक पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई एवं 9 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई इस अवसर पर महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट तथा श्रीमती बबीता शर्मा कंचन महेश्वरी एवं कांस्टेबल रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री से बरेली में एम्स अस्पताल बनवाने की करी मांग

जनपद बरेली : सोशल आउटरीच कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रमेश चंद श्रीवास्तव एवं कांग्रेस के …