3:10 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस आयोजित

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस आयोजित

आज दिनांक 01 फरवरी 2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजधन की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वयंसेविकाओं द्वारा ईश प्रार्थना एवं लक्ष्य गीत के साथ की गई, जिसके पश्चात सभी स्वयंसेविकाओं ने योगाभ्यास किया।

दिवस के प्रथम सत्र को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए समर्पित किया गया। सत्र की शुरुआत अनमता इस्लाम, इल्मा, मंजरुल, हिबा तथा रागिनी शाक्य द्वारा सड़क सुरक्षा पर कविता पाठ से हुई। इसके बाद सुमैरा रहमान, मनतशा खान, शिवानी सेठी, शाजिया अख्तर तथा अंशिका ने सड़क सुरक्षा संबंधी स्लोगन लेखन किया।
सत्र की मुख्य गतिविधि सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली रही, जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर चूना मंडी, घंटाघर होते हुए मथुरिया चौक तक निकाली गई। इस रैली में स्वयंसेविकाओं ने “सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा”; “सड़क सुरक्षा का रखो ध्यान, ट्रैफिक नियमों का करो सम्मान”; “दुर्घटना पर लगेगा ताला, जब पहनोगे सुरक्षा की माला” जैसे नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया। यह रैली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजधन की अध्यक्षता में, कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह, श्रीमती अर्चना पाण्डेय एवं डॉ. ऋषभ भारद्वाज के नेतृत्व में आयोजित की गई।
इसके पश्चात युवा कौशल विकास गतिविधि के अंतर्गत स्वयंसेविका फारिया सलीम ने नख-सज्जा (नेल आर्ट) का प्रशिक्षण दिया।
दूसरे सत्र में बांके बिहारी कॉलेज ऑफ लॉ के प्राचार्य डॉ. अरुण प्रकाश मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयंसेविकाओं को महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने अनुच्छेद 14 (समानता का अधिकार), अनुच्छेद 17 (अस्पृश्यता का उन्मूलन), अनुच्छेद 39 (राज्य की नीतियां और लैंगिक समानता), अनुच्छेद 42 (कर्मशील महिलाओं के लिए न्यायसंगत और मानवतापूर्ण कार्यस्थिति), अनुच्छेद 243डी एवं 243टी (महिला आरक्षण) तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न अधिनियमों जैसे दहेज निषेध अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, हिंदू उत्तराधिकार (संशोधन) अधिनियम, 2005 आदि की व्याख्या की।
इसके साथ ही उन्होंने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, महिला स्वयं सहायता समूह, जननी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना जैसी महिला सशक्तिकरण से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजधन ने मुख्य अतिथि डॉ. अरुण प्रकाश को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
आज के दिवस का संचालन किरण बेदी टोली द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भावना सिंह ने सभी अतिथियों एवं सहभागियों का आभार व्यक्त किया। इस विशेष दिवस को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार का विशेष योगदान रहा।

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को पत्र लिखा।