उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के वीकेंड पर भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है. साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से लेकर मंदिर के बाहर मुख्य मार्ग चौराहा पर लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं. कई किलोमीटर लंबी लाइनों में लगकर भक्त ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं. अब 3 फरवरी यानी सोमवार से ब्रज की 40 दिन की होली की शुरुआत होगी.
वृंदावन की प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 3 फरवरी, सोमवार के दिन अबीर और गुलाल उड़ाया जाएगा. ब्रज की 40 दिन की होली की शुरुआत हो जाएगी. इस होली को खेलने के लिए लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं और ब्रज में होली खेलते हैं. वहीं शनिवार और रविवार से ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिल रहा है और तीर्थ नगरी में भी भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं.