दहेज की मांग और अफेयर जैसे तमाम ऐसे कारण होते हैं जब सगाई शादी में तब्दील नहीं हो पाती. लेकिन कई बार ऐसी घटना सामने आ जाती है जब अजीबोगरीब कारण से शादी टूट गई हो. दिल्ली में ऐसी ही एक घटना हुई जब शादी पर बॉलीवुड के एक लोकप्रिय गाने पर नाचना दूल्हे को भारी पड़ गया. यह बात उसके होने वाले ससुर को पसंद नहीं आई और उसी वक्त शादी तोड़ दी. बेटी रोती रही लेकिन पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा. टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक दूल्हा बारात में “चोली के पीछे क्या है” गाने पर डांस कर रहा था. गेस्ट जहां उसे चियर कर रहे थे और इंजॉय कर रहे थे लड़की के पिता इससे नाराज हो गए
