जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले का बधाल गांव इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. गांव में अज्ञात रहस्यमयी बीमारी के चलते अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें बच्चे भी शामिल है. इस बीमारी को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. रहस्यमय मौतों के कारणों का पता लगाने के लिए जीएमसी राजौरी, पीजीआई चंडीगढ़ और एम्स दिल्ली की टीमें राजौरी में डेरा डाले हुए हैं. इस बीच विष विज्ञान के विशेषज्ञों सहित एम्स दिल्ली के विशेषज्ञों की पांच सदस्यीय टीम अस्पताल पहुंची
