9:51 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

15 फरवरी तक करें पोर्टल पर आवेदन

बदायूँ: 01 फरवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत संचालित प्रधानमन्त्री मत्स्य सम्पदा योजना की विभिन्न परियोजनाओं में आनलाइन आवेदन करने हेतु विभागीय पोर्टल www.fisheries.up.gov.in 01 फरवरी 2025 से खोला गया है, जिसमें आवेदन करने की अन्तिम तिथि 15 फरवरी 2025 है।
उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवेदन करने के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल www.fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल कमरा संख्या-325 में सम्पर्क कर सकते हैं।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …