राजस्थान के उदयपुर में सामूहिक विवाह समारोह में फूड प्वाइजनिंग का मामला सामने आया है, जहां खाना खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ गई और करीब 200 से ज्यादा मेहमान अस्पताल पहुंच गए. अस्पताल में एक साथ इतनी भीड़ देख अफरा तफरी मच गई. डॉक्टर की टीम ने लोगों का चेकअप किया, जहां 150 लोगों की छुट्टी कर दी गई. वहीं 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में अभी भर्ती हैं.
दरअसल उदयपुर में धान मंडी स्थित ओसवाल भवन में तेलिक साहू समाज के सामूहिक विवाह का आयोजन हो रहा था. इस दौरान उदयपुर और आसपास के हजारों लोगों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. शाम को सामूहिक भोजन करने के बाद लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई. एक के बाद एक उदयपुर के महाराणा भूपाल अस्पताल में लोगों की भीड़ लगने लगी.