बरेली मणिनाथ स्थित दुर्गा गली में मुकुंद वाटिका निवासी अक्षित मिश्रा ने आज दोपहर ताऊ के घर जाने को लेकर अपनी मम्मी से लड़ाई लड़ी मम्मी के मना करने के बाद अक्षित ने फोन उठाकर फेंकने का नाटक किया परंतु फोन वास्तव में ही गिरकर चकनाचूर हो गया।अक्षित के इस मामले की चर्चा पूरी बरेली में जोर-जोर से हो रही है ।
कृपया अपने बच्चों को मोबाइल ना दे सावधानी बरतें।
