7:56 am Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

संविलयन विद्यालय बंजरिया में आज इण्टर लोकिंग का उदघाटन व शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

बिसौली। संविलयन विद्यालय बंजरिया में आज इण्टर लोकिंग का उदघाटन व शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । निपुण भारत, अपार आई डी, मिशन शक्ति,ड्राप आऊट बच्चों आदि विन्दुओ पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने मॉ सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित कर किया । विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया व स्मृति चिन्ह भेंट किये ।स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत, देश गीत, शिक्षा गीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यअतिथि ब्लाक प्रमुख आसफपुर ओम किशन ने विद्यालय की प्रशंसा करते हुए कहा कि बंजरिया विद्यालय के विकास हेतु मेरा पूरा सहयोग रहेगा । खण्ड शिक्षा अधिकारी आसफपुर प्रेम सुख गंगवार ने अभिभावकों से अपील की वे अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें तथा डी वी टी की धनराशि का उपयोग ड्रेस, वैग,जूता, मोजा, स्वेटर, कापी आदि क्रय करने में करें । मण्डल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की ।प्रदेश अध्यक्ष शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन मनोज कुमार सिंह ने विद्यालय में संचालित शासन की योजनाओं के बारें में अभिभावको को विस्तार से जानकारी दी । प्रधानाध्यापक पूनम लता सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया ।इस मौके ग्राम प्रधान भूरी देवी, महावीर गिरि, रामवेटी,सुचिका वार्ष्णेय, रचना,सरस्वती,सरोज कुमारी,नेहा रानी, प्रतिभा, माला देवी,वीर सिंह,देवपाल पप्पू, नन्हे, मोहिनी, अवधेश, नीतू, जलधारा, गुड्डो, रूपवती , रामदेई,माया देवी आदि अभिभावक मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

अजमेर में चौंकाने वाली ठगी: 100 पुलिसकर्मियों को उनके ही साथी कांस्टेबल ने लगाया करोड़ों का चूना

राजस्थान के अजमेर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां कानून की रक्षा करने …