प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देश के पहले पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे की टेस्टिंग शुरू हो गई है. यह रोपवे वाराणसी के जाम की समस्या को दूर करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. फिलहाल, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा के बीच गोंडोला (केबल कार) का अलाइनमेंट टेस्टिंग जारी है. प्रशासन की कोशिश है कि इस साल दीपावली से पहले इसका संचालन शुरू कर दिया जाए.
