3:17 pm Saturday , 19 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

घर में एक बल्ब और पंखा किसान के पास आ गया 7 करोड़ का बिजली बिल

घर में सिर्फ एक बल्ब और पंखा. बस्ती के किसान के पास आ गया 7 करोड़ का बिजली बिल, सदमे में परिवार

यूपी के बस्ती जिले में बिजली विभाग की लापरवाही का मामला सामने आया है. जहां मोलहु नाम के किसान को बिजली विभाग ने 7.33 करोड़ का भारी भरकम बिल थमा दिया. बिजली का बिल देखने के बाद मोलहु चकरा गए

पीड़ित का कहना है कि “हमारे घर में सिर्फ पंखा और बल्ब जलता है. ऐसे में करोड़ों का बिल कैसे आ गया. लेकिन हमारी कोई सुनने वाला नहीं है, हम लोग काफी परेशान हैं. एक सामान्य आदमी इतना बिल कैसे जमा कर पाएगा”

About Samrat 24

Check Also

दिल्ली से घर ईद मनाने आ रहे टेंपू चालक की ट्रक की टक्कर से मौत

बदायूं (फैजगंज बेहटा)। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के एमएफ हाईवे पर स्थित गांव मुड़िया धुरे …