1:49 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा की तिथि घोषित

बदायूं | आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में विभिन्न विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा एवं वायवा की तिथि घोषित कर दी गई है।
यह सूचना देते हुए कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने बताया है कि बी ए पंचम सेमेस्टर इतिहास विषय के छात्र छात्राओं की मौखिकी परीक्षा 6 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से होगी। बीकॉम पंचम सेमेस्टर की मौखिकी परीक्षा 7 फरवरी को 10:00 बजे से होगी। बीएससी प्रथम सेमेस्टर गणित विषय की मौखिकी परीक्षा 7 फरवरी को 10 बजे से होगी।
बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की भौतिक विज्ञान विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा 8 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। वहीं बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर की रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 10 फरवरी को प्रातः 8:00 बजे से होगी।
राजनीति विज्ञान विषय की बी ए पंचम सेमेस्टर के छात्र छात्राओं की प्रयोगात्मक परीक्षा 10 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से होगी। बीएससी प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के जंतु विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 11 फरवरी को प्रातः 10:00 बजे से होगी। प्राचार्य डॉ नरेन्द्र कुमार बत्रा ने निर्देशित किया है कि सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के साथ समय से उपस्थित होना अनिवार्य है। अन्यथा की स्थिति में अनुपस्थित होंगे, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता