3:59 am Monday , 21 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

मौनी अमावस्या के पर्व पर संगम घाट पर हुई भगदड़ में स्वर्गवासी एवं घायल श्रद्धालुओं की सूची जारी की जाए ओमकारसिंह

प्रयागराज कुंभ 2025 में 29 जनवरी 2025 को मौनी अमावस्या के पर्व पर संगम घाट पर हुई भगदड़ में स्वर्गवासी एवं घायलों श्रद्धालुओं की सूची जारी की जाए ओमकारसिंह*बदायूं 4 फरवरी 2025 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार आज प्रांतीय आवाह्न पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह एवं शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष असरार अहमद के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर प्रयागराज 2025 के कुंभ मेले में दिनांक 29 जनवरी 2025 को संगम तट पर हुईभगदड़ में स्वर्गवासी हुए श्रद्धालुओं एवं घायलों की सूची जारी करने हेतु एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती रजनी सिंह बागी मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में शामिल रहे। उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि मौनी अमावस्या पर प्रयागराज के कुंभ मेले में जो घटना घटी है उसमें उत्तर प्रदेश के हजारों लोगों का पता नहीं लग रहा है परंतु मेला प्रशासन व उत्तर प्रदेश शासन ने अभी तक भगदड़ में स्वर्गवासी श्रद्धालुओं एवं घायल हुए श्रद्धालुओं की सूची जारी नहीं की जिससे लापता हुए श्रद्धालुओं के परिवार का हाल अत्यंत बेहाल है ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव जितेंद्र कश्यप ने कहा की शासन को तुरंत संज्ञान लेकर तत्काल सूची जारी करनी चाहिए। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सचिव श्रीमती रजनी सिंह ने कहा की हमारे बदायूं जनपद के ग्राम नागपुर के निवासी राहुल ठाकुर भी इसी घटना में गुम हो गए हैं जिनका भी अभी कोई पता नहीं लगा है उनके परिवार का रो रो के बुरा हाल है उनकी छोटी चार बच्चियों हैं जो बहुत परेशान है। इस अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष असरार अहमद, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अध्यक्ष सुरेश राठौर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेश तोमर ने भी शासन व प्रशासन से मांग की जल्द से जल्द यह सूची जारी होनी चाहिए जिससे कि गुम हुए लोगों के परिवारों को शांति मिल सके । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन ने किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अनिल पाठक सोशल मीडिया के उपाध्यक्ष राहुल चौहान ,रविंद्र कुमार ,सुजीत सिंह, नरेंद्र कुमार , अकील अहमद, निसार मियां ,आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत

बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …