8:21 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। छात्र – छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन हेतु छात्रवृत्ति का वितरण एवं तीन नवीन कक्षाओं का अतिथियों ने उद्घाटन किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक डा. अनुराग शर्मा एवं विद्यालय के प्रबंधक अखलेश कुमार शर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रामशरण वैद्य जी को याद कर किया। पूर्व विधायक प्रेम स्वरूप पाठक ने कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रूप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त वैज्ञानिक डॉ अनुराग शर्मा ने कहा आज के बच्चे कल के देश का भविष्य है। इसलिए उन्हें कड़ी मेहनत कर देश व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।इससे पूर्व विद्यालय परिवार के द्वारा विद्यालय एवं समाज के कल्याणर्थ यज्ञ कर संस्थापक स्वर्गीय रामशरण वैद्य जी को याद किया गया। अंत में स्कूल के प्रिंसिपल घनश्याम दास ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर इंद्रदेव त्रिवेदी अध्यक्ष, डॉक्टर घनश्याम दास प्रधानाचार्य, मुनीश कुमार शर्मा, डॉक्टर प्रवीण शर्मा, अनिल पाठक, गोपाल शर्मा, दीपक पाठक, नरेंद्र पाठक, नाथूलाल शर्मा, प्रेमपाल मौर्य, दाताराम गुप्ता, अनुपम शर्मा, हरस्वरूप शर्मा, रामाधार शर्मा, सुधाकर शर्मा, प्रकाश वीर, हरदीप सिंह, रेनू कुमारी, शिवानी, अमित पाराशरी, आशीष कुमार आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …