8:21 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिसौली क्रिकेट कप सीजन – 3 के क्वार्टर फाइनल मैच में चंदौसी की टीम ने दलपतपुर मुरादाबाद की टीम को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई

बिसौली। बिसौली क्रिकेट कप सीजन – 3 के क्वार्टर फाइनल मैच में चंदौसी की टीम ने दलपतपुर मुरादाबाद की टीम को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली।
बुधवार को क्वार्टर फाइनल मैच में चंदौसी की टीम के कप्तान अजय मौर्य ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। दलपतपुर मुरादाबाद की टीम ने निर्धारित 16 ओवर के मैच में 117 रन बनाए। चंदौसी की टीम ने 5 विकेट से मैच मैच जीत लिया। बॉबी यादव ने 26 गेंद में 40 रन की धुआंधार पारी खेल कर मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

इस अवसर पर बिसौली क्रिकेटर्स पवन ठाकुर, मौसम गुप्ता, शिवदयाल मौर्य, शिखिर मिश्रा, अनमोल मिश्रा, सलभ वार्ष्णेय, कृष्णगोपाल शाक्य, दीपू शर्मा, डेविड मौर्य, इफ़्तेकार हुसैन बबलू, जमाल, योगी मौर्य, मनु मिश्रा, श्याम यादव, हिमांशु उपाध्याय, अभिषेक कुमार, अभिषेक यादव, अमन सक्सेना, विभु अग्रवाल, जीतेश कथूरिया, विजित, सैम, सनी, मिंटू, जेडी, नवल आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …