8:15 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जस्टिन – हेली बीबर का तलाक ? 2600 Cr की एलिमनी मांग सकती है पत्नी

कैनेडियन पॉपसिंगर जस्टिन बीबर और उनकी पत्नी हेली बीबरजल्द तलाक ले सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ समय पहले ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. हैली तलाक के बाद बेटे की कस्टडी अपने पास चाहती हैं. ऐसे में वे सिंगर से 300 मिलियन डॉलर यानी 2600 करोड़ की संपत्ति की मांग कर सकती हैं.

रिपोर्टस के मुताबिक, हैली ने तलाक का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि वह जस्टिन की नशे की आदतों से परेशान हैं. कुछ समय पहले सिंगर की एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें वे एक बोंग का इस्तेमाल करते हुए नजर आए थे.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जब हैली ने जस्टिन से शादी की थी, तब सिंगर ने उनसे वादा किया था कि वे शादी के बाद नशे से दूर रहेंगे. हालांकि बाद में उन्होंने यह वादा तोड़ दिया. जस्टिन के इस बर्ताव चलते ही हैली ने तलाक का फैसला लिया है ताकि वे खुद का और बच्चे का फ्यूचर सिक्योर कर सकें.

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …