ब्राजील में लगे पशुओं के मेले में भारतीय नस्ल की एक गाय 40 करोड़ रुपये में बिकी है. यह किसी गाय के लिए लगी अब तक की सबसे महंगी बोली है. नेल्लोर नस्ल की इस गाय का नाम वियाटिना-19 है और इसका इस गाय का वज़न 1101 किलोग्राम है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में यह गाय पाई जाती है.
