8:24 am Tuesday , 22 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Oplus_131072

बेंगलुरु 311 बार तोड़े ट्रैफिक नियम, पड़ा महंगा

बेंगलुरु में एक स्कूटर सवार को 311 ट्रैफिक उल्लंघन मामलों में 1.6 लाख रुपये का जुर्माना भरना पड़ा. अधिकारियों के अनुसार, बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस ने उसकी गियरलेस स्कूटर को जब्त कर लिया था, जिसके बाद उसे यह जुर्माना चुकाना पड़ा. रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रैफिक पुलिस ने जुर्माने की रसीदें इकट्ठी की, तो उनका कुल साइज लगभग 20 मीटर था. सोमवार को सिटी मार्केट ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटर जब्त किया और चालक को नोटिस जारी किया, जिसमें उसे अपने बकाया जुर्माने चुकाने को कहा गया था. ट्रैफिक पुलिस ने ‘X’ प्लेटफॉर्म पर जानकारी शेयर करते हुए बताया कि स्कूटर के मालिक का पता 3 फरवरी को लगाया गया और उसी दिन उसका वाहन पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया. 4 फरवरी को उस वाहन को तभी छोड़ा गया, जब उसके मालिक ने 1,61,500 रुपये का जुर्माना चुकाया. पुलिस ने यह भी कहा कि वाहन मालिक को ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है.

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप बिसौली स्टार्स द्वारा श्री हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा का नगर के बजरंग चौक …