पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक महिला अपने पति के ड्राइवर के साथ रहने के लिए धरने पर बैठ गई है. इस महिला का दावा है कि पति का ड्राइवर उसका प्रेमी है और दो महीने पहले ही दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी की है. इसकी जानकारी तीन दिन पहले ही महिला के पति को हुई तो उसने महिला को घर से निकाल दिया है. मामला गायघाटा में स्वरुपनगर थाना क्षेत्र के बेथरी गांव का है. इस घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप की स्थिति है.
