बिसौली। रामशरण वैद्य आदर्श इंटर कॉलेज मई बसई में शुक्रवार को कक्षा ग्यारह की ओर से इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को फेयरवेल पार्टी दी गयी। बच्चों ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर शुभकामनाएं दी और खट्टी-मीठी यादें साझा कीं। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा तथा छात्र -छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य डॉ घनश्याम दास ने छात्रों को पूरे मनोयोग से परीक्षा देकर कॉलेज की प्रतिष्ठा को बनाए रखने की परंपरा को निभाने तथा देश का आदर्श नागरिक व अपने अभिभावकों की आदर्श संतान बनने का संदेश दिया। इस अवसर पर रामाधार शर्मा, प्रकाशवीर, सुधाकर शर्मा, हरदीप सिंह, लखपति सिंह, कामेन्द्र सिंह, विपिन शर्मा, अंकित सिंह, आनन्द सिंह, रेनू, शिवानी, मीना, अमित पाराशरी, आशीष आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन शिवानी एवं प्रिया ने किया।
