बिसौली। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नरेंद्र चौधरी ने अधिकारियों को बकायेदार उपभोक्ताओं से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अब यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक बकायेदारी खत्म नहीं हो जाती। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वह हर महीने अपना बिल जमा करें। उन्होंने बताया शनिवार से पांच हजार से अधिक की बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे जाएंगे। श्री चौधरी ने उपभोक्ताओं से कहा कि विद्युत टीम की कार्रवाई से बचने के लिए बकायेदार अपना बकाया बिल अवश्य जमा कर दें ताकि बिजली की आपूर्ति उन्हें निरंतर मिलती रहे।
