6:45 am Monday , 7 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की कस्बा मुड़िया धुरे की इकाई का गठन किया

बिसौली। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश की कस्बा मुड़िया धुरे की इकाई का गठन किया गया। इस दौरान पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
आर्यसमाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष नवनीत गुप्ता की संस्तुति पर विधान सभा प्रभारी कृष्ण अवतार शर्मा तथा सह प्रभारी धर्मेंद्र वार्ष्णेय ने नगर पंचायत मुड़िया में नगर इकाई की घोषणा की। कृष्ण अवतार शर्मा ने कहा कि संगठन पूरे प्रदेश में महानगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार करने के लिए प्रतिबद्ध है, जो संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की हार्दिक इच्छा है। धर्मेंद्र वार्ष्णेय ने कहा कि हमारा संगठन पूरे प्रदेश में व्यापारी हित में पूरी निष्ठा के साथ कार्यरत है। उन्होंने एकता पर ज़ोर देते हुए सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कुंवर पाल मौर्य तथा प्रांतीय सदस्य बॉबी गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।नवगठित इकाई में अमित शर्मा को तहसील कॉर्डिनेटर, शिवकुमार गुप्ता नगर अध्यक्ष, कमल कुमार गुप्ता नगर महामंत्री, रविंदर कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष हिरदेश कुमार, मनोज कुमार, संगठन मंत्री मुकेश पाठक तथा मंत्री नीरज गुप्ता, प्रभाकर सिंह, प्रदीप गौड़ को चुना गया। युवा अध्यक्ष अंकुश गौड़ महामंत्री अखिलेश गौड़ तथा कोषाध्यक्ष आदित्य गुप्ता को मनोनीत किया गया।

About Samrat 24

Check Also

शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने से सिपाही की मौत

दर्दनाक : यूपी के जिला शाहजहांपुर में चाइनीज मांझे से गला कटने से सिपाही शाहरुख …