बदांयू 9 फरवरी। बदांयू के थाना फेजगंज बैहटा के गांव खैडादास निवासी किसान कृष्ण वीर 45 की आज सुबह गेंहू की फसल में पानी लगाते वक्त किसी तरह ट्यूबवैल पर बनी पानी की होद में गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। गांव वालों का कहना है कि अब मृतक के तीन बच्चों का कोन पोषण करेगा। क्योंकि कुछ बर्ष पहले कृष्ण वीर की पत्नी की मौत हो चुकी है।
Check Also
थाना बिनावर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
बदायूं : थाना बिनावर क्षेत्र के बदायूं-बरेली हाईवे पर स्थित गांव नरखेडा मोड़ के पास …