12:58 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

जनसुनवाई पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला आरक्षी सरिता सम्मानित

बिसौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने कोतवाली के वार्षिक औचक निरीक्षण के दौरान जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापरक और समय से निस्तारण के लिए महिला आरक्षी सरिता का उत्साहवर्धन करते हुए नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह ने आइजीआरएस पोर्टल पर काम करने वाले कर्मचारियों से इसी तरह लगन के साथ काम करने और अपराध नियंत्रण में और गंभीरता लाने की दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही अन्य थानों पर भी प्रयास किया जा रहा है कि उनकी गुणवत्ता और कार्य में और सुधार किया जाए। जिससे यहां पर आमजन की समस्याओं का समय पर निराकरण किया जा सके।

About Samrat 24

Check Also

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई

14 अप्रैल हिन्दुस्तान माडर्न पब्लिक स्कूल ककराला में भारतीय संविधान के निर्माता डा.भीमराव अम्बेडकर जयंती …