8:16 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह मंगलवार को बिसौली कोतवाली का वार्षिक औचक निरीक्षण किया

बिसौली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. बृजेश कुमार सिंह मंगलवार को बिसौली कोतवाली का वार्षिक औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। वहीं अधीनस्थों को अपराध नियंत्रण के लिए निर्देश दिए।
एसएसपी डा. बृजेश कुमार सिंह को बिसौली कोतवाली पहुंचने पर गॉड ऑफ़ अनार दिया गया। श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान हवालात को देखा।कार्यालय का जायजा लिया। सीसीटीएनएस कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके बाद अभिलेखों का रखरखाव को देखा। बैरिक का निरीक्षण किया। कोतवाली में स्थित भोजनालय में जाकर चेकिंग की। महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोतवाली परिसर, कार्यालय साफ सफा साफ व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहां महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर को विधिवत मेंटेन रखा जाए। उसको उन्होंने चेक भी किया। श्री सिंह ने निर्देश दिए कि अभिलेखों के रख रखाव में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए।


श्री सिंह ने निरीक्षण के दौरान पुलिस जवानों से सवाल-जवाब करने के साथ ही जन समस्याएं भी सुनी। पुलिस अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर में हमेशा सफाई रखने, फरियादियों से शिष्टाचार पूर्वक व्यवहार करने को निर्देशित किया। इस दौरान एसपी देहात के.के. सरोज, सीओ संजीव कुमार, इंस्पेक्टर विशाल प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

नवरात्रि में घर एवं दुकान पर झंडा लगाने से बहुत लाभ होता है, भाजपा नेता रजत गुप्ता

संवाददाता अभिषेक वर्मा बदायूँ/यूपी: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा …