मुंबई पुलिस ने आज बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आधिकारिक विदेश दौरे से पहले उनके विमान पर आतंकी हमले की धमकी देने के मामले में मुंबई के चेंबूर इलाके से एक शख्स को हिरासत में ले लिया है. धमकी भरे कॉल पर घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करते हुए जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने बताया, “धमकी भरे कॉल करने वाले शख्स को चेंबूर इलाके से हिरासत में लिया गया है. वह मानसिक रूप से बीमार है.”