1:49 pm Friday , 18 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Oplus_131072

बदायुं। जीवनदायिनी साबित हुई एम्बुलेंस सेवा

बदायुं। जीवनदायिनी साबित हुई एम्बुलेंस सेवा

बदायुं। प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही एम्बुलेंस सेवा मंगलवार को फिर जीवनदायिनी साबित हुई। सरकारी एम्बुलेंस के इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) ने अपनी सूझबूझ से मरीज के जीवन की रक्षा करने में अहम भूमिका अदा की।

एम्‍बुलेंस संचालक संस्था के जिला प्रभारी अनुराग मिश्रा ने बताया कि बुधवार को शाम करीब पांच बजे उसावां से बदायूं रोड पर मनसा नगला चौराहा के पास मोटरसाइकिल की चपेट से दो साइकिल सवार पूजा पत्नी सर्वेंद्र (26वर्ष) निवासी उसावां के घायल होने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही एम्बुलेंस घायल के पास पहुँची। उसके उपरान्त ईएमटी ने अपनी तत्परता दिखाते हुए, घायल को एम्‍बुलेंस में शिफ्ट किया और सीएचसी उसावां चिकित्सालय की ओर निकले।

उसके बाद राम रतन (ईएमटी) ने रास्‍ते में ही टेलीफोन कॉल के माध्यम से, ईआरसीपी टीम (लखनऊ) की मदद से प्राथमिक उपचार देते हुए घायल राहगीर को रास्‍ते में दर्द से दिलाई राहत। वही पायलट दीपक कुमार ने अपने कर्तव्य को पूरा निभाते हुए सही समय पर एम्बुलेंस से घायल को अस्पताल पहुँचाया।

घायल राहगीर को लेकर जब एम्बुलेंस कर्मी नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उसावां पहुंचे तो डॉक्टर ने राहगीर की जांच करने के बाद, ईएमटी एवं पायलट की समझदारी और कार्यकुशलता की सराहना की।

सेवा प्रदाता संस्‍था ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विस के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार गुप्ता ने बताया कि 108 एम्‍बुलेंस के सभी कर्मचारी किसी भी इमरजेंसी परिस्थिति के लिए प्रशिक्षित हैं। उन्‍होंने यह भी बताया कि 108 एम्‍बुलेंस सेवा पूरी तरह से नि:शुल्‍क है। कोई भी व्‍यक्ति 24 घंटे कभी भी सरकारी अस्‍पताल जाने के लिए 108 एम्‍बुलेंस की मदद ले सकता है।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

एडवोकेट अंशुल गुप्ता