8:16 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर सराफत हुसैन का कुड़की वारंट उसके मकान पर चस्पा किया

फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार को हत्या के मामले आरोपी चल रहे कस्बा के शातिर स्मैक तस्कर सराफत हुसैन का कुड़की वारंट उसके मकान पर चस्पा किया है।
चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने बताया करीब पांच वर्ष पहले देर शाम कस्बा के असलम खान की उनकी दुकान पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।पत्नी ने कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी शराफत हुसैन आदि के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी।लेकिन विवेचना के दौरान हत्या का खुलासा करते हुए विवेचक ने इनका नाम निकाल दिया था।लेकिन पीड़िता के आग्रह पर कोर्ट ने इनको तलब कर लिया है।कोर्ट के द्वारा भेजे गए नोटिस और गैर जमानती वारंट के बाबजूद नही पहुंचने पर कोर्ट ने कुड़की वारंट जारी किया है।बुधवार शाम को चौकी प्रभारी बलवीर सिंह पुलिस टीम के साथ शातिर स्मैक तस्कर शराफत हुसैन के घर पर कुड़की नोटिस चस्पा करके ढोल बजाकर मुनादी कराई है।

About Samrat 24

Check Also

आसिम स्पोर्ट्स लिटरेरी एंड कल्चरल सप्ताह मनाया जाएगा- प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल पी.जी. डिग्री कॉलेज, बदायूं के प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान ने बताया …