8:22 pm Thursday , 10 April 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

क्लीनिक बंद कर डॉक्टर ने बनाया चोरों का गैंग

गुजरात के वडोदरा शहर में 3 कार चोर क्राइम ब्रांच के हाथ लगे हैं. उनमें से एक का नाम हरेश मानीया है जिसके पास Bachelor of Eastern Medicine and Surgery की डिग्री भी है और वो एक वक्त अपनी प्रैक्टिस भी किया करता था मगर उसे चोरी की ऐसी लत लगी कि उसने फिर ये काम शुरू कर दिया. हरेश से पूछताछ के बाद उनके दो और साथियों के नाम भी बाहर आए – अरविंद मानीया और ताहेर अनवर. तीनों के खिलाफ कुछ 140 से भी अधिक चोरी के मामले दर्ज थे.

About Samrat 24

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया